ETV Bharat / state

कुमाऊं विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर कार्यपरिषद सदस्यों का धरना प्रदर्शन - नैनीताल हिंदी समाचार

कुमाऊं विश्वविद्याल में अनियमितताओं के मामलों को लेकर पूर्व छात्रों ने परिसर में धरना प्रदर्श किया और जमकर नारेबाजी की.

Nainital
कार्य परिषद समिति के पूर्व छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:40 AM IST

नैनीताल: पिछले काफी समय से कुमाऊं विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद समिति के पूर्व छात्रों ने एकजुट हो कर परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पूर्व छात्रों का कहना है कि अनियमितताओं के मामलों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की गई. लेकिन अभी तक कार्य परिषद और उनकी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों का कहना है कि इससे पहले कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई थी. उस दौरान भी इस मसले को उठाया गया था, तब भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. कार्य परिषद की मांग है कि समाजशास्त्र, अपराधशास्त्र और गणित विभाग में चयनित गेस्ट फैकेल्टी में नियुक्ति देने, विश्वविद्यालय के हॉस्टल की मेस में शुरू की गई ठेकेदारी प्रथा बंद करने, विश्वविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति देने और विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्रों को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जल कलश यात्रा वृंदावन के लिए रवाना, यमुना की स्वच्छता को लेकर करेगी जागरूक

इसके अलावा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने, एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिए गेस्ट टीचरों के साक्षात्कार में हुई अनियमितता और दीक्षांत समारोह में हुई अनियमितता की जल्द से जल्द जांच की जाए. वहीं, प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों कहना है कि अगर विश्वविद्यालय के द्वारा अनियमितता के मामलों पर जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

नैनीताल: पिछले काफी समय से कुमाऊं विश्वविद्यालय में अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद समिति के पूर्व छात्रों ने एकजुट हो कर परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पूर्व छात्रों का कहना है कि अनियमितताओं के मामलों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की गई. लेकिन अभी तक कार्य परिषद और उनकी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों का कहना है कि इससे पहले कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई थी. उस दौरान भी इस मसले को उठाया गया था, तब भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. कार्य परिषद की मांग है कि समाजशास्त्र, अपराधशास्त्र और गणित विभाग में चयनित गेस्ट फैकेल्टी में नियुक्ति देने, विश्वविद्यालय के हॉस्टल की मेस में शुरू की गई ठेकेदारी प्रथा बंद करने, विश्वविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति देने और विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्रों को 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जल कलश यात्रा वृंदावन के लिए रवाना, यमुना की स्वच्छता को लेकर करेगी जागरूक

इसके अलावा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने, एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिए गेस्ट टीचरों के साक्षात्कार में हुई अनियमितता और दीक्षांत समारोह में हुई अनियमितता की जल्द से जल्द जांच की जाए. वहीं, प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों कहना है कि अगर विश्वविद्यालय के द्वारा अनियमितता के मामलों पर जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.