रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने इस बार होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय कॉर्बेट पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. साथ ही होली वाले दिन पर्यटकों के लिए कॉर्बेट पार्क बंद रहेगा. साथ ही पार्क प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है. कर्मचारी 10 मार्च को होली मनाएंगे.
होली पर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द: पार्क प्रशासन का मानना है कि होली के हुड़दंग को देखते हुए वन्य जीव तस्कर अपनी नजरें पार्क पर गड़ाए रहते हैं. वहीं, कॉर्बेट पार्क ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटियां भी रद्द कर दी हैं. कॉर्बेट के सभी कर्मचारी 10 मार्च को होली मनाएंगे. यह फैसला कॉर्बेट प्रशासन ने होली के त्योहार को देखते हुए पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. कॉर्बेट नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए होली के दिन सुबह की पाली में खोला जाएगा. जबकि, पार्क शाम को बंद रहेगा. साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में होली के मौके पर हाईअलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें-Harish Rawat डोईवाला में होली गीतों पर मस्त होकर झूमे, देखिए VIDEO
ड्रोन कैमरों से वन्यजीवों पर रखी जाएगी नजर: पार्क प्रशासन का कहना है कि होली के हुड़दंग को देखते हुए वन्य जीव तस्कर अपनी नजर पार्क में गड़ाए रखते हैं. वहीं, बिजरानी, झिरना, ढेला, कालागढ़ और धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में एसओजी और एसटीएफ की टीमें भी सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही कॉर्बेट पार्क की सीमाओं पर आने जाने वालों की जांच भी की जा रही है. वहीं कॉर्बेट पार्क की उत्तर प्रदेश से लगती जो सीमाएं हैं, उन पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बता दें कि होली के दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोनों में पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी.