ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार नजर आए एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट - दुर्लभ प्रजाति एल्बिनो सांभर

सिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दुर्लभ प्रजाति एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट कैमरे में कैद हुए हैं. जिसके बाद पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है.

albino sambar and fishing cat
फिशिंग कैट
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:40 PM IST

रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दुर्लभ प्रजाति एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट नजर आए हैं. ये दोनों झिरना और शोध रेंज में लगाए गए कैमरों में कैद हुए हैं. जिसे लेकर टाइगर रिजर्व के अधिकारी गदगद हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दिखे एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट.

बता दें कि विश्व विख्यात कॉर्बेट नेशनल पार्क में वैसे तो कई प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं, लेकिन हाल ही में दुर्लभ प्रजाति के एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट दिखना काफी अच्छा संकेत है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि दिसंबर से मार्च के बीच फेस-4 में टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य किया गया था. इसके तहत टाइगर रिजर्व के 712 ग्रिड में 2 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. उसका डाटा विश्लेषण का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बनेगा पहला स्नो लैपर्ड संरक्षण केंद्र, राज्य में होगी गणना

उन्होंने कहा कि डाटा विश्लेषण में दो जगह फिशिंग कैट और एक जगह एल्बिनो सांभर रिकॉर्ड किया गया है. ये दोनों जानवर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप के माध्यम से पहली बार रिकॉर्ड किए गए हैं. फिशिंग कैट एक दुर्लभ प्रजाति है. ऐसे में प्रयास रहेगा कि फिशिंग कैट पर रिसर्च किया जाए. साथ ही सीटीआर में ये कैट कहां-कहां है? क्या-क्या टेरिटरी है? उस पर रिसर्च कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दुर्लभ प्रजाति एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट नजर आए हैं. ये दोनों झिरना और शोध रेंज में लगाए गए कैमरों में कैद हुए हैं. जिसे लेकर टाइगर रिजर्व के अधिकारी गदगद हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दिखे एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट.

बता दें कि विश्व विख्यात कॉर्बेट नेशनल पार्क में वैसे तो कई प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं, लेकिन हाल ही में दुर्लभ प्रजाति के एल्बिनो सांभर और फिशिंग कैट दिखना काफी अच्छा संकेत है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि दिसंबर से मार्च के बीच फेस-4 में टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य किया गया था. इसके तहत टाइगर रिजर्व के 712 ग्रिड में 2 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे. उसका डाटा विश्लेषण का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बनेगा पहला स्नो लैपर्ड संरक्षण केंद्र, राज्य में होगी गणना

उन्होंने कहा कि डाटा विश्लेषण में दो जगह फिशिंग कैट और एक जगह एल्बिनो सांभर रिकॉर्ड किया गया है. ये दोनों जानवर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप के माध्यम से पहली बार रिकॉर्ड किए गए हैं. फिशिंग कैट एक दुर्लभ प्रजाति है. ऐसे में प्रयास रहेगा कि फिशिंग कैट पर रिसर्च किया जाए. साथ ही सीटीआर में ये कैट कहां-कहां है? क्या-क्या टेरिटरी है? उस पर रिसर्च कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.