ETV Bharat / state

अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का सरकार को अल्टीमेटम, 16 सितंबर के बाद करेंगे आत्मदाह

अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने सरकार को अल्मटीमेट दिया है कि अगर 16 सितंबर तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, उसके बाद आत्मदाह भी करेंगे.

akhil-brahmin-utthan-mahasabha
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:42 PM IST

रामनगर: अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 16 सितंबर तक का हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. अगर मांगें नहीं मानी गईं तो क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, उसके बाद आत्मदाह भी करेंगे.

रामनगर के ग्रीन वैली में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा सरकार से हमारी मांग है कि उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को तुरंत भंग किया जाए. साथ ही प्रदेश के मंदिरों के पुरोहितों का मासिक भत्ता तय किया जाए. सवर्ण योग का शीघ्र गठन किया जाए. प्रत्येक शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की सरकार अनुमति दे. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए या फिर सभी अवकाश बंद कर केवल राष्ट्रीय अवकाश ही रहे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का तंज, 70 साल में बनाई संपत्ति बेच रही BJP सरकार

इसके साथ ही विशाल शर्मा ने कहा जिस भी दल को हमारे समाज का समर्थन चाहिए, वह इसे वर्तमान में ही अपने शासित राज्यों में तत्काल लागू करें. यदि कोई दल कहीं सत्ता में नहीं है, वह अपना घोषणा पत्र जारी करें जो बाध्यकारी हो. हम सरकार से मांग करते हैं कि ब्राह्मण, ठाकुर सवर्ण निर्धन कन्याओं के लिए शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए .

उन्होंने कहा कि अगर 16 सितंबर तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो हम क्रमिक अनशन करेंगे. अगर क्रमिक अनशन के बाद भी हमारी मांगें नहीं सुनी जाती तो हम आमरण अनशन करेंगे और अगर 10 दिन बाद भी आमरण अनशन के हमारी मांगें नहीं सुनी जाती तो हम आत्मदाह जैसे कदम भी उठाएंगे.

रामनगर: अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 16 सितंबर तक का हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. अगर मांगें नहीं मानी गईं तो क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, उसके बाद आत्मदाह भी करेंगे.

रामनगर के ग्रीन वैली में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा सरकार से हमारी मांग है कि उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को तुरंत भंग किया जाए. साथ ही प्रदेश के मंदिरों के पुरोहितों का मासिक भत्ता तय किया जाए. सवर्ण योग का शीघ्र गठन किया जाए. प्रत्येक शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की सरकार अनुमति दे. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए या फिर सभी अवकाश बंद कर केवल राष्ट्रीय अवकाश ही रहे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का तंज, 70 साल में बनाई संपत्ति बेच रही BJP सरकार

इसके साथ ही विशाल शर्मा ने कहा जिस भी दल को हमारे समाज का समर्थन चाहिए, वह इसे वर्तमान में ही अपने शासित राज्यों में तत्काल लागू करें. यदि कोई दल कहीं सत्ता में नहीं है, वह अपना घोषणा पत्र जारी करें जो बाध्यकारी हो. हम सरकार से मांग करते हैं कि ब्राह्मण, ठाकुर सवर्ण निर्धन कन्याओं के लिए शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए .

उन्होंने कहा कि अगर 16 सितंबर तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो हम क्रमिक अनशन करेंगे. अगर क्रमिक अनशन के बाद भी हमारी मांगें नहीं सुनी जाती तो हम आमरण अनशन करेंगे और अगर 10 दिन बाद भी आमरण अनशन के हमारी मांगें नहीं सुनी जाती तो हम आत्मदाह जैसे कदम भी उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.