नैनीतालः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड में पदयात्रा पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्ष के लोग केवल नासमझी वाला काम करते हैं. वहीं, अजय भट्ट ने नगर पालिका, पर्यावरण मित्रों, स्कूलों को करीब 26 लाख रुपए के सफाई उपकरण वितरित किए. इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना करने की बात कही.
राहुल गांधी करते हैं नासमझी वाले कामः अग्निपथ योजना के विरोध में राहुल गांधी की उत्तराखंड में पैदल यात्रा के ऐलान के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अजय भट्ट ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राहुल क्या करने वाले हैं, उन्हें खुद नहीं पता. राहुल गांधी इससे पहले भी देशभर में पैदल यात्रा कर चुके हैं, उनकी इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल बिना अध्ययन और जानकारी के काम करते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. अग्निपथ योजना केवल भारत ही नहीं विश्व के अधिकांश देशों में लागू है, जिसे संसद ने भी वैध माना है. ऐसे में विपक्ष के लोग नासमझी वाला काम करते हैं.
ये भी पढ़ेंः अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल
सफाई कर्मचारी हुए सम्मानितः अजय भट्ट ने कहा कि पर्यावरण मित्रों को साफ सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें केंद्र सरकार की मदद से अत्याधुनिक सफाई उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. जिससे पालिका कर्मचारियों को सफाई के कार्यों में राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय से नगर पालिका में अपनी सेवा दे रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. वहीं, उन्होंने एंबुलेंस वितरित करने की बात भी कही.
-
आज नैनीताल में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरपालिका नैनीताल में सफाई उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दौरान शहर के लोगों से अपने विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल को स्वच्छ रखने की अपील की। pic.twitter.com/FiFEqrkuHM
">आज नैनीताल में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरपालिका नैनीताल में सफाई उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) July 16, 2023
इस दौरान शहर के लोगों से अपने विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल को स्वच्छ रखने की अपील की। pic.twitter.com/FiFEqrkuHMआज नैनीताल में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरपालिका नैनीताल में सफाई उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) July 16, 2023
इस दौरान शहर के लोगों से अपने विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल को स्वच्छ रखने की अपील की। pic.twitter.com/FiFEqrkuHM
हल्द्वानी में कैथ लैब की स्थापना होगीः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं मंडल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार गंभीर है. इसी के तहत हृदय रोग के मरीजों को राहत देने के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना की जाएगी. जिसका एमओयू हो चुका है. जल्द ही औपचारिकता पूरी कर कैथ लैब का शुभारंभ कर दिया जाएगा. जिसका प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार अलर्टः अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. राज्य सरकार ने उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में राशन, दवाइयां समेत अति आवश्यक सामान की व्यवस्था करा दी है. ताकि आपदा के दौरान क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो. केंद्र सरकार ने भी उत्तराखंड के लिए 413 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. ताकि, आपदा के दौरान लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का स्टेटमेंट वॉर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बताया 'Frustrated Woman'
उत्तराखंड में नदियों के किनारे खनन पर सरकार गंभीरः उत्तराखंड की नदियों में अवैध रूप से हो रहे खनन को लेकर अजय भट्ट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नदियों में हो रहे खनन को लेकर सरकार गंभीर है, जो लोग खनन में लिप्त हैं, उन पर सरकार कार्रवाई कर रही है. नदियों और पुलों के किनारे हुए खनन पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, जो भी खनन के मामले में दोषी होगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.