कालाढूंगी: नगर पंचायत के वार्डो में सफाई अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ईओ प्रतिभा कोहली ने थाना पुलिस के साथ नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्डो में फैली गंदगी को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए. जिसे देखकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है. नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर दुकानदारों को सफाई पर ध्यान देने और आसपास गंदगी न फैलाने पर कार्रवाई करने चेतावनी दी गई थी. साथ ही दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए थे.
ईओ प्रतिभा कोहली ने पुलिस के साथ नगर के वार्ड नंबर 4 और 5 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. दुकानों के सामने और सड़कों के पास काफी गंदगी देखते हुए मौके पर ही चालान काटना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन दुकानदारों के चालान काटे. साथ ही पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाकर व्यापारियों को पॉलीथिन के प्रयोग न करने को लेकर सचेत किया गया.
ये भी पढ़ें: चंपावत: पैराग्लाइडिंग को दिया जा रहा बढ़ावा, युवाओं को ऐसे मिलेगा रोजगार
नगर पंचायत अध्यक्ष ईओ प्रतिभा कोहली ने बताया कि गंदगी को देखते हुए मौके पर ही दुकानदारों का चालान काटा गया है. उन्होंने बताया कि घरों और दुकानों से निकले कचरे को कूड़ादान में डालने के लिए पहले ही नोटिस जारी किए गए थे. वहीं स्वच्छता को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा. नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर को पॉलीथिन मुक्त कराने के लिए भी पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने प्लास्टिक के कैरी बैग और थर्माकोल को विक्रय करने वाले कई व्यापारियों को भी न रखने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा आगे भी यह अभियान होते रहेंगे.