हल्द्वानी: नगर में अवैध भंडारण को लेकर प्रशासन ने स्टोन क्रशर संचालकों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रशासन को लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा स्टोन क्रशर संचालकों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने श्रीराम स्टोर क्रशर में छापेमारी की.
बता दें कि हल्द्वानी के रामपुर रोड पर श्रीराम स्टोन क्रशर में अवैध रूप से खनिजों के भंडारण की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और खनन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मिल कर श्रीराम स्टोन क्रशर पर छापा मारा गया. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान स्टोन क्रशर में रखे उपखनिज के भंडारण और खोदे गए गड्ढे की नपाई की गई. जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: नमो दैव्य: ऐसी देवी की कथा, जिसने भगवान शिव की हलाहल विष से की थी रक्षा
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि, जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टोन क्रशर पर कार्रवाई की गई है. जिसके बाद भंडारण के कागजात का मिलान किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उधर, जिला खनन अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि, अगर स्टोन क्रशर में किए गए भंडारण में अनियमितता पाई जाती हैं, तो स्टोन क्रशर प्रबंधक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.