हल्द्वानी: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने एक आरोपी को 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है. पीड़िता और आरोपी के डीएनए मैच होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि मामला 4 सितंबर 2020 हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र का है, जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पूरे मामले में पीड़िता के पिता ने हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया. पीड़िता द्वारा कोई संतोषजनक बयान न दिए जाने के बाद शक के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजा था.
पढे़ं- औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर, DM ने वेतन रोकने के दिए निर्देश
जिसके बाद एक आरोपी का डीएनए दुष्कर्म पीड़िता के साथ मैच हुआ. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोपी 42 वर्षीय यशपाल आर्य राजपुरा का ही रहने वाला है. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.