हल्द्वानी: चोरगलिया-काठगोदाम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम लिंक मार्ग की दशा बदहाल है. इससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गौलापार क्षेत्र के बागजाला के लोगों ने चोरगलिया-काठगोदाम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम लिंक मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.
मार्ग की हालत जर्जर
बागजाला के स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पिछले 5 सालों से बदहाली के दौर से गुजर रहा है. इससे बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाने से हादसों का खतरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि चोरगलिया से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और चिड़ियाघर को जोड़ने वाला यह लिंक मार्ग सरकार और अधिकारियों की उदासीनता के चलते पिछले 5 सालों से जर्जर स्थिति में है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं.
पढ़ें- विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा
बरसात में बढ़ जाती है परेशानी
बरसात के सीजन में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. मार्ग में जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा रहता है, जिससे कई दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कई बार विधायक और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन मार्ग को ठीक करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें- पुश्तैनी ऊन उद्योग का संरक्षण कर रहे वीरपुर के दो भाई, जापान भेज रहे कपड़ा
लोगों का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान सड़क का निर्माण हुआ था. इसके अलावा मार्ग से कई गांव भी जुड़े हुए हैं, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.