हल्द्वानी: आंचल डेयरी ने दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेरी ने चार रोज पहले भी दूध के दामों में वृद्धि की थी. जिसके बाद अब फिर से उपभोक्ताओं को झटका दिया गया है.
दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा का कहना है कि मार्केट में प्रतिस्पर्धा में मौजूद अन्य कंपनियों द्वारा अत्यधिक रेट बढ़ाने के बाद भी उन्हें मजबूरी से दूर के प्रति लीटर बढ़ाने पड़े हैं. इस फैसले को बोर्ड में सर्वसम्मति से पास किया गया है. उन्होंने कहा अन्य कंपनियों के दूध के दाम आंचल ब्रांड से अधिक हैं. ऐसे में ₹2 प्रति लीटर दूध के दर में वृद्धि की गई है. जिससे कि संस्था होने वाले नुकसान को पूरा किया जा सकेगा.
पढ़ें- क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार
उन्होंने बताया सबसे ज्यादा खपत होने वाले स्टैंडर्ड दूध प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि करते हुए ₹48 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹50 हो गया है. आंचल फुल क्रीम दूध ₹58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर हो गया है. उन्होंने कहा संस्था के हित के चलते दाम में वृद्धि की गई है. दूध से बने अन्य उत्पादन के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है.