हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत रामपुर रोड स्थित एक मकान में युवक की लाश मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक की पहचान अल्मोड़ा के बेरीनाग निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र नेगी के रूप में की गई. युवक किराए के मकान में रहता था और हल्द्वानी में ट्रक चलाता था.
पढ़ें: रुद्रपुर: घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि युवक के 5 बच्चे भी हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.