रामनगर: मंगलार इलाके में अपनी दो बेटियों के साथ खेत में घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. दोनों बेटियों के चीख-पुकार सुनकर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि, पूर्व में भी गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. जबकि 2 दिन पूर्व ही गुलदार ने गांव में दो कुत्तों को अपना निवाला बना लिया था.
पढ़ें: पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे लोगों में जान का भय बना हुआ है. मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि मामले में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजकर पिंजरा लगाने की बात कही गई है. शीघ्र ही गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है.