नैनीताल: उत्तराखंड में देहव्यापार का धंधा खूब फल फूल रहा है. वहीं, सोशल साइट्स के जरिये जिस्मफरोशी में लगे लोग अपना नेटवर्क मजबूत कर रहे हैं. साथ ही कई शातिर जिस्मफरोशी की आड़ में लोगों को ठगी का शिकार भी बना रहे हैं. ताजा मामला नैनीताल में सामने आया है. जहां एक युवक ने ऑनलाइन कॉल गर्ल की बुकिंग की थी. जिसके एवज में उसने 27 हजार रुपये का भुगतान भी किया. लेकिन कॉल गर्ल बताए हुए होटल में नहीं पहुंची. ऐसे में युवक ने इसकी शिकायत मल्लीताल कोतवाली में की है.
पढ़ें- महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
बता दें कि कॉल गर्ल के नाम पर ठगी का शिकार हुआ ये युवक उधम सिंह नगर के किच्छा का रहने वाला है. यह युवक कुमाऊं विश्वविद्यालय में बीबीए का छात्र है. इन दिनों विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने ये युवक अपने घर से नैनीताल पहुंचा था.
युवक ने बताया उसने इंटरनेट पर एस्कोर्ट सर्विस सर्च करने के बाद उस पर दिए गए नंबर पर बात कर कॉल गर्ल बुक की थी. सात हजार रुपए में कॉल गर्ल का सौदा तय हुआ और युवक ने पैसे उसको ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद युवक से होटल और ट्रैवल के नाम पर 20 हजार रुपये और लिए गए. लेकिन बावजूद इसके कॉल गर्ल बताए हुए होटल में नहीं पहुंची. वहीं, युवक को जिस नंबर से फोन आया था, अब वो नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है.
वहीं, इस घटना के बाद युवक के द्वारा मल्लीताल कोतवाली में इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. इस मामले में मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि युवक की तहरीर के आधार पर विवेचना की जा रही है. प्रकरण की जांच की जा रही है.