कालाढूंगी: हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाने का सपना देखते हैं. ज्यादातर अभिभावक बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि सरकारी स्कूल में बच्चे बदइंतजामी और लापरवाही के शिकार हो जाएंगे. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोटाबाग के गिन्ती गांव के प्राथमिक विद्यालय में संपन्न परिवार के बच्चे भी पढ़ने आ रहे हैं.
इस प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता गुप्ता ने स्कूल में मेहनत करके यहां के प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की है. पाठशाला भवन, खूबसूरत उद्यान, शिक्षा की आधुनिक तकनीक आदि सब कुछ इस स्कूल में है.
जानकारी के अनुसार, एक समय था कि इस स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजते भी नहीं थे. लेकिन, प्रधानाचार्य ने हिम्मत नहीं हारी और स्कूल की दशा बेहतर बनाने में जुट गईं. इस स्कूल को बेहतर बनाने में ग्रामीणों और कुछ लोगों ने भी मदद की. साथ ही जिस स्कूल में पिछले वर्ष तक सिर्फ 16 बच्चे थे, वहीं आज इस स्कूल में 105 बच्चों के एडमिशन हो चुके हैं.
कक्षों की कमी के कारण एडमिशन रोकना पड़ा. साथ ही प्रधानाचार्य ममता गुप्ता ने इस विषय में शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया है. साथ ही उनको आशा है कि विभाग और सरकार जल्द इसकी पूर्ति करेंगे.