रामनगरः लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्य में फंसे हुए प्रवासी लोगों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. अपने घर पहुंचकर लोगों को भले ही पंचायत घरों और धर्मशालाओं में क्वॉरेंटाइन होना पड़ रहा है, लेकिन प्रवासी चैन की सांस ले रहे हैं. ऐसे ही कुछ लोगों से आपको मिलाते हैं.
देश के दूसरे प्रदेशों से फंसे प्रवासी उत्तराखंडी लोग लगातार रामनगर पहुंच रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो परिवार समेत पैदल ही घर के लिए निकले हैं. वहीं, सरकार प्रवासियों को बसों और ट्रेन के जरिए वापस ला रही है. इसी कड़ी में दिल्ली से रामनगर के टेड़ा गांव का एक परिवार यहां पहुंचा. घर वापसी पर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में रेंडम सैंपलिंग को लेकर जारी हुए आदेश
रामनगर लौटे प्रवासी का कहना है कि उन्हें यहां पहुंचकर सुकून मिला है. दिल्ली में तो ऐसा लग रहा था कि क्या कभी अब हम अपने घर उत्तराखंड पहुंच पाएंगे? प्रवासी ने कहा कि उन्हें गांव के पंचायत घर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, लेकिन अपने घर के पास पहुंचने पर उन्हें बेहद खुशी मिली है, जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.