हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या का आरोप उसके ही दोस्त पर लगाया है. साथ ही मामले में युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर पूर्वी का है. जहां पर दो दोस्त इरफान और बहार अहमद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि इस दौरान बहार अहमद ने इरफान की लात-घूसों से जमकर पिटाई की. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढे़ंः स्टिंग मामला: गुटबाजी छोड़ हरदा संग कांग्रेसी, हरक को पद से हटाने की मांग
इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान देर रात इरफान की मौत हो गई. जिसके बाद इरफान के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मृतक इरफान दिल की बीमारी से ग्रसित था. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश बहेड़ी का रहने वाला है.