ETV Bharat / state

ठगी कर बैंक से लिया 20 लाख रुपए का लोन, मुकदमा दर्ज

एक शख्स ने सड़क को अपनी जमीन बताकर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से 20 लाख का लोन ले लिया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

haldwani news
haldwani news
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:13 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने हल्द्वानी कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ भूमि का गलत अभिलेख लगाकर 20 लाख का लोन लेने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अरुण मिश्रा ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि रामपुर रोड निवासी सुनील कुमार अग्रवाल ने अपनी भूमि के कागजात लगाकर बैंक से 20 लाख रुपए का लोन लिया. बैंक प्रबंधक के अनुसार, लोन की किश्त जमा नहीं हुई तो रिकवरी कर्मियों ने बंधक रखी गई जमीनी संपत्ति की जांच की. लेकिन पता लगा कि भूमि रास्ते की भूमि है. इस पर बैंक प्रबंधक ने सुशील कुमार अग्रवाल, घनश्याम और जगदीश के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. प्रबंधक ने बताया कि 20 लाख की रकम ब्याज सहित 27 लाख रुपए पहुंच चुकी है.

पढ़ेंः चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार अग्रवाल ने पटवारी और उप निबंधक कार्यालय की सांठ-गांठ कर रास्ते की भूमि को राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया. जिसके बाद सुशील कुमार बैंक से भूमि की जालसाजी लगाकर 20 लाख रुपए का लोन लिया. इस पूरे मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने हल्द्वानी कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ भूमि का गलत अभिलेख लगाकर 20 लाख का लोन लेने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अरुण मिश्रा ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि रामपुर रोड निवासी सुनील कुमार अग्रवाल ने अपनी भूमि के कागजात लगाकर बैंक से 20 लाख रुपए का लोन लिया. बैंक प्रबंधक के अनुसार, लोन की किश्त जमा नहीं हुई तो रिकवरी कर्मियों ने बंधक रखी गई जमीनी संपत्ति की जांच की. लेकिन पता लगा कि भूमि रास्ते की भूमि है. इस पर बैंक प्रबंधक ने सुशील कुमार अग्रवाल, घनश्याम और जगदीश के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. प्रबंधक ने बताया कि 20 लाख की रकम ब्याज सहित 27 लाख रुपए पहुंच चुकी है.

पढ़ेंः चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार अग्रवाल ने पटवारी और उप निबंधक कार्यालय की सांठ-गांठ कर रास्ते की भूमि को राजस्व अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया. जिसके बाद सुशील कुमार बैंक से भूमि की जालसाजी लगाकर 20 लाख रुपए का लोन लिया. इस पूरे मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.