ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत - Haldwani Leopard dies from vehicle

टांडा रेंज के लालकुआं-बरेली हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

haldwani
लेपर्ड
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:43 PM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के लालकुआं-बरेली हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई. मादा गुलदार की उम्र 4 साल के आसपास बताई जा रही है. प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि लालकुआं-बरेली मार्ग पर एक गुलदार का शव पड़ा हुआ है.

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भेजा. वन विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से गुलदार की टक्कर लगने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें- वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'

गौरतलब है कि टांडा के जंगल से लगातार वन्यजीव निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं. पूर्व में ट्रेन से कटकर हाथियों की मौत हो चुकी है. वहीं वन महकमे पर वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा है. वो इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहा है.

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के लालकुआं-बरेली हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई. मादा गुलदार की उम्र 4 साल के आसपास बताई जा रही है. प्रभागीय वन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि लालकुआं-बरेली मार्ग पर एक गुलदार का शव पड़ा हुआ है.

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भेजा. वन विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से गुलदार की टक्कर लगने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें- वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'

गौरतलब है कि टांडा के जंगल से लगातार वन्यजीव निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं. पूर्व में ट्रेन से कटकर हाथियों की मौत हो चुकी है. वहीं वन महकमे पर वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा है. वो इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.