ETV Bharat / state

98वीं ऑल इंडिया ट्रेडस हॉकी कप का समापन

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:39 PM IST

नैनीताल में 98वीं ऑल इंडिया ट्रेडस कप हॉकी पर मार्कडे हॉकी क्लब शाहबाद की टीम ने कब्जा किया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

98th All India Trades Hockey Cup ends
98वीं ऑल इंडिया ट्रेडस हॉकी कप का समापन

नैनीताल: 98वीं ऑल इंडिया ट्रेडर्स कप हॉकी का समापन हो गया है. समापन के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे. अजय भट्ट ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. 98वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब शाहबाद के नाम रहा. मार्कडे शाहबाद ने सीएजी दिल्ली को 4-1 से पराजित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या और जिला पंचायत अध्यक्ष बैला तोलिया ने विजेता टीम को ट्राफी दी.

इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा नैनीताल में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी कप के 100 वे वर्षों में नैनीताल में हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए आर्मी समेत देश के विभिन्न राज्यों से हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. इसके अलावा विदेशों से भी हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. जिससे नैनीताल में आयोजित होने वाली हॉकी प्रतियोगिता को विश्व मानचित्र चलाया जा सके.

पढ़ें- बेलड़ा बवाल: घायल इंस्पेक्टर की पत्नी ने बयां किया दर्द, वायरल हुआ वीडियो

डीएसए मैदान पर जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेले गए फाइनल में सीएजी दिल्ली व मार्कडे हॉकी क्लब शाहबाद की टीमें आमने-सामने थी. मध्यांतर तक शाहबाद 2-1 से आगे थी. इस दौरान शाहबाद के मनप्रीत ने 9वें मिनट पहला और 28वें मिनट में दूसरा गोल किया. वहीं, दिल्ली के इमरान खान ने 29वें मिनट में गोल किया. विजयी टीम की ओर से मध्यांतर के बाद 36वें मिनट में गगन दीप ने और 51वें मिनट में हरमन ने गोल कर टीम को 4-1 से मुकाबले को जीता. इस दौरान निर्णायक अमित शर्मा, अश्वनी कुमार रहे। जबकि तकनीकि समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक, श्रीयश और तकनीकि निदेशक महेश कुमार रहे.

बेहतरीन परफार्मेंस पर मिले पुरस्कार

  • बेस्ट फारवर्ड- विशाल सिंह, सीएजी दिल्ली
  • बेस्ट हॉफ बैक- जसदीप सिंह, सीएजी दिल्ली.
  • बेस्ट फुल बैक- सोमजीत, शाहबाद.
  • बेस्ट गोलकीपर- ऋषभ चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर.
  • नैनी अवार्ड - मनप्रीत, शाहबाद.
  • अनुशासित टीम - हॉकी एकेडमी कर्नाल.

नैनीताल: 98वीं ऑल इंडिया ट्रेडर्स कप हॉकी का समापन हो गया है. समापन के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे. अजय भट्ट ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. 98वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब शाहबाद के नाम रहा. मार्कडे शाहबाद ने सीएजी दिल्ली को 4-1 से पराजित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या और जिला पंचायत अध्यक्ष बैला तोलिया ने विजेता टीम को ट्राफी दी.

इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा नैनीताल में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी कप के 100 वे वर्षों में नैनीताल में हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए आर्मी समेत देश के विभिन्न राज्यों से हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. इसके अलावा विदेशों से भी हॉकी की टीमों को नैनीताल बुलाया जाएगा. जिससे नैनीताल में आयोजित होने वाली हॉकी प्रतियोगिता को विश्व मानचित्र चलाया जा सके.

पढ़ें- बेलड़ा बवाल: घायल इंस्पेक्टर की पत्नी ने बयां किया दर्द, वायरल हुआ वीडियो

डीएसए मैदान पर जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेले गए फाइनल में सीएजी दिल्ली व मार्कडे हॉकी क्लब शाहबाद की टीमें आमने-सामने थी. मध्यांतर तक शाहबाद 2-1 से आगे थी. इस दौरान शाहबाद के मनप्रीत ने 9वें मिनट पहला और 28वें मिनट में दूसरा गोल किया. वहीं, दिल्ली के इमरान खान ने 29वें मिनट में गोल किया. विजयी टीम की ओर से मध्यांतर के बाद 36वें मिनट में गगन दीप ने और 51वें मिनट में हरमन ने गोल कर टीम को 4-1 से मुकाबले को जीता. इस दौरान निर्णायक अमित शर्मा, अश्वनी कुमार रहे। जबकि तकनीकि समिति में संदीप पाठक, रोहित कुमार, हार्दिक, श्रीयश और तकनीकि निदेशक महेश कुमार रहे.

बेहतरीन परफार्मेंस पर मिले पुरस्कार

  • बेस्ट फारवर्ड- विशाल सिंह, सीएजी दिल्ली
  • बेस्ट हॉफ बैक- जसदीप सिंह, सीएजी दिल्ली.
  • बेस्ट फुल बैक- सोमजीत, शाहबाद.
  • बेस्ट गोलकीपर- ऋषभ चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर.
  • नैनी अवार्ड - मनप्रीत, शाहबाद.
  • अनुशासित टीम - हॉकी एकेडमी कर्नाल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.