हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड के मरीजों की संख्या में रोजाना वृद्धि हो रही है. कोविड के मरीजों के साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों के भीतर सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं 9 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जो अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. वहीं मरीजों को रखने के लिए अब अस्पताल में आईसीयू बेड भी खाली नहीं हैं.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पताल में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जो कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल कोविड केयर सेंटर में अभी भी 343 कोविड पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 90 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जबकि 8 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़े: बागेश्वर में जल्द खोले जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर, बेरीनाग में मिले 8 पॉजिटिव
वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रशासन भी चिंतित है. बताया जा रहा है कि आईसीयू के सभी बेड पैक हो चुके हैं.