हल्द्वानी: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 4 मरीज संदिग्ध हैं. इसके साथ ही एक संदिग्ध मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों की डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 188 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि 10 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. 70 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा 30 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि अस्पताल में 255 ऑक्सीजन युक्त अभी भी बेड खाली हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल को विदेश से मिली मदद
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को सिंगापुर से उत्तराखंड के युवा विधायकों के जरिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रूप में एक बड़ी मदद मिली है. सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने हॉस्पिटल के प्रबंधन को 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 200 ऑक्सीमीटर दिए हैं.
सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि सिंगापुर में रहने वाले उर्वशी सहाय और लो चेंग चुआन से उनके द्वारा कोविड मरीजों की सहायता करने के लिए निवेदन किया गया था. जिसके बाद उनको सीएसआर फंड के जरिये 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 200 ऑक्सीमीटर भेजे गए हैं.