ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत, 160 ऑक्सीजन अभी भी खाली - 7 corona patients died at Sushila Tiwari Hospital.

गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत
सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:55 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में जहां कुछ दिनों पहले तक बेड के लिए मारामारी हो रही थी. वहीं, वर्तमान समय में अस्पताल में 160 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान संक्रमित 7 मरीजों की मौत हुई है.

अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 283 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 50 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की काफी उपलब्धता है. अस्पताल में मरीजों की लगातार संख्या में कमी आ रही है. गुरुवार को 45 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान समय में अस्पताल में 160 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

अनजान से दवा मंगाना पड़ा महंगा

वहीं, हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी रमेश सिंह को अनजान युवक से दवा मंगाना महंगा पड़ा है. युवक रुपयों के साथ ही दवा का पर्चा भी लेकर खिसक गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक का काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन, युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

रमेश बुधवार को अपने रिश्तेदार के तीमारदारी में आया था. दवा की जरूरत पर उसे मेडिकल स्टोर भेजा गया. उस वक्त बारिश हो रही थी. बारिश को देखते हुए उसने पास में खड़े एक छाताधारी युवक को 15 सौ रुपए और दवा का पर्चा देते हुए दवा लाने में मदद मांगी.

युवक बड़ा शातिर निकला उसने रुपये और दवा का पर्चा लिया और मौके से खिसक लिया. काफी देर तक जब तक नहीं पहुंचा तो रमेश को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस युवक की तलाश करती रही, लेकिन युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में जहां कुछ दिनों पहले तक बेड के लिए मारामारी हो रही थी. वहीं, वर्तमान समय में अस्पताल में 160 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान संक्रमित 7 मरीजों की मौत हुई है.

अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 283 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 50 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की काफी उपलब्धता है. अस्पताल में मरीजों की लगातार संख्या में कमी आ रही है. गुरुवार को 45 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान समय में अस्पताल में 160 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

अनजान से दवा मंगाना पड़ा महंगा

वहीं, हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी रमेश सिंह को अनजान युवक से दवा मंगाना महंगा पड़ा है. युवक रुपयों के साथ ही दवा का पर्चा भी लेकर खिसक गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक का काफी दूर तक पीछा भी किया. लेकिन, युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.

रमेश बुधवार को अपने रिश्तेदार के तीमारदारी में आया था. दवा की जरूरत पर उसे मेडिकल स्टोर भेजा गया. उस वक्त बारिश हो रही थी. बारिश को देखते हुए उसने पास में खड़े एक छाताधारी युवक को 15 सौ रुपए और दवा का पर्चा देते हुए दवा लाने में मदद मांगी.

युवक बड़ा शातिर निकला उसने रुपये और दवा का पर्चा लिया और मौके से खिसक लिया. काफी देर तक जब तक नहीं पहुंचा तो रमेश को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस युवक की तलाश करती रही, लेकिन युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.