ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तैयार नैनीताल, होटलों में 60% बुकिंग फुल - नैनीताल

नैनीताल के होटलों में क्रिसमस और न्यू ईयर पर 60 फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी है. होटल कारोबारी शहर को दुल्हन की तरह सजाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा न्यू ईयर पर संगीत संध्या व उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:08 AM IST

नए साल के जश्न के लिए तैयार नैनीताल

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल और क्रिसमस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ होटल कारोबारियों ने भी तैयारी (Preparation for new year celebration in Nainital) कर ली है. होटल कारोबारी नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाने में जुटे हुए हैं. ताकि पर्यटकों का क्रिसमस व नए साल के मौके पर भव्य स्वागत किया जा सके.

सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तैयार होने लगी है. नैनीताल में कोरोना के बाद क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल कारोबारी भी तैयार होने लगे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल एसोसिएशन नैनीताल (Hotel Association Nainital) द्वारा शहर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही नए साल के मौके पर शहर की माल रोड पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य होटल कारोबारी भी क्रिसमस और नए साल को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर उत्तराखंड में स्नोफॉल की संभावना कम, बर्फबारी का आनंद नहीं ले पाएंगे पर्यटक!

होटल कारोबारी नरेश गुप्ता बताते हैं अभी से होटलों में 60% से अधिक की बुकिंग हो चुकी है. नए साल के जश्न के लिए दिल्ली से विशेष डीजे और होस्ट बुलाए गए हैं. साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. नए साल के मौके पर छोलिया नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजन भी चखाए जाएंगे.

उधर नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि शहर में पार्किंग की कमी है. जिसको देखते हुए पार्किंग फुल होने के बाद नैनीताल रूसी बाईपास पर पर्यटकों के वाहन जाएंगे और शटल सेवा के माध्यम से ही पर्यटकों को होटल भेजा जाएगा. इसके बावजूद भी अगर शहर में वाहनों का दबाव बढ़ेगा तो काठगोदाम से पर्यटकों को भीमताल रामगढ़ मुक्तेश्वर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

नए साल के जश्न के लिए तैयार नैनीताल

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल और क्रिसमस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ होटल कारोबारियों ने भी तैयारी (Preparation for new year celebration in Nainital) कर ली है. होटल कारोबारी नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाने में जुटे हुए हैं. ताकि पर्यटकों का क्रिसमस व नए साल के मौके पर भव्य स्वागत किया जा सके.

सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तैयार होने लगी है. नैनीताल में कोरोना के बाद क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए नैनीताल के होटल कारोबारी भी तैयार होने लगे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट का कहना है कि पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल एसोसिएशन नैनीताल (Hotel Association Nainital) द्वारा शहर को दुल्हन की तरह सजाने के साथ ही नए साल के मौके पर शहर की माल रोड पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य होटल कारोबारी भी क्रिसमस और नए साल को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर उत्तराखंड में स्नोफॉल की संभावना कम, बर्फबारी का आनंद नहीं ले पाएंगे पर्यटक!

होटल कारोबारी नरेश गुप्ता बताते हैं अभी से होटलों में 60% से अधिक की बुकिंग हो चुकी है. नए साल के जश्न के लिए दिल्ली से विशेष डीजे और होस्ट बुलाए गए हैं. साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. नए साल के मौके पर छोलिया नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजन भी चखाए जाएंगे.

उधर नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि शहर में पार्किंग की कमी है. जिसको देखते हुए पार्किंग फुल होने के बाद नैनीताल रूसी बाईपास पर पर्यटकों के वाहन जाएंगे और शटल सेवा के माध्यम से ही पर्यटकों को होटल भेजा जाएगा. इसके बावजूद भी अगर शहर में वाहनों का दबाव बढ़ेगा तो काठगोदाम से पर्यटकों को भीमताल रामगढ़ मुक्तेश्वर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.