रामनगरः टीवी पर डांस रियलिटी शो में रामनगर के नन्हे सुपरस्टार सोमांश सिंह डंगवाल ने शानदार प्रस्तुति दी. उनके डांस को देखकर जज भी उनके कायल हो गए. जिसके बाद सोमांश का अगले राउंड में चयन हो गया है. वहीं, सोमांश को टीवी पर देखकर रामनगर क्षेत्रवासी काफी खुश नजर आए.
रामनगर के रहने वाले 6 साल के सोमांश डंगवाल का कार्यक्रम 'डांस दीवाने' बीती रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित हुआ. जिसे देखने के लिए सोमांश के घर में लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद परिवार को छत पर एक एलसीडी लगानी पड़ी. 6 साल का सोमांश इससे पहले भी कई टीवी रियलिटी शो कर चुका है. कई सारे डांस कार्यक्रमों में नन्हा सुपरस्टार अपना लोहा मनवा चुका है.
पढ़ेंः क्रिकेटर श्वेता वर्मा को CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई, कहा- पहाड़ की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया मान
वहीं सोमांश को बड़े पर्दे पर देखकर जज भी हैरत में रह गए. सोमांश की प्रस्तुति देखकर जजों ने उसे अगले राउंड के लिए चयनित कर लिया है. बता दें कि सोमांश रामनगर के एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है. उधर, सोमांश को टीवी पर देखने उनके घर पहुंचे अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि पूरे उत्तराखंड का लिए यह पल गर्व की बात है. प्रदेश के एक छोटे से इलाके का बच्चा टीवी पर धमाल मचा रहा है.