ETV Bharat / state

अवैध खनन पर स्टोन क्रशर और खनन पट्टों पर लगाया 52 लाख का जुर्माना

उपनिदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा (Deputy Director Mining Department Rajpal Lekha) ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में स्वीकृत स्टोन क्रशरों और खनन पट्टों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में संचालकों के खिलाफ 44 लाख रुपए जुर्माना की कार्रवाई की गई है जबकि दो खनन पट्टों में मानक से अधिक खनन किए जाने पर 8 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

author img

By

Published : May 10, 2022, 10:38 PM IST

administration joint operation  52 lakh fine imposed
52 लाख का जुर्माना

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से (Mining department and district administration joint operation) छापेमारी की. जहां स्टोन क्रशर और खनन पट्टों के नाम पर अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा था. इस पूरे मामले में खनन विभाग ने अवैध खनन करने वाले 4 स्टोन क्रशर और दो खनन पट्टों संचालकों पर 52 लाख का जुर्माना (52 lakh fine imposed) लगाया है.

उपनिदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा (Deputy Director Mining Department Rajpal Lekha) ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में स्वीकृत स्टोन क्रशरों और खनन पट्टों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जहां चार स्टोन क्रशर में अवैध खनन संबंधी अनियमितताएं मिली. मौके पर स्टॉक से अधिक उप खनिज बरामद किया गया. ऐसे में संचालकों के खिलाफ 44 लाख रुपए जुर्माना की कार्रवाई की गई है जबकि दो खनन पट्टों में मानक से अधिक खनन किए जाने पर 8 लाख का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी से 15 दिन के भीतर में जुर्माना जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- दुधमुंही बच्ची पर उतारा पत्नी का गुस्सा, कलयुगी पिता ने जमीन पर पटककर मार डाला

वहीं, उपनिदेशक खनन के बताया कि जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जाएगी. लगातार यहां अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से (Mining department and district administration joint operation) छापेमारी की. जहां स्टोन क्रशर और खनन पट्टों के नाम पर अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा था. इस पूरे मामले में खनन विभाग ने अवैध खनन करने वाले 4 स्टोन क्रशर और दो खनन पट्टों संचालकों पर 52 लाख का जुर्माना (52 lakh fine imposed) लगाया है.

उपनिदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा (Deputy Director Mining Department Rajpal Lekha) ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में स्वीकृत स्टोन क्रशरों और खनन पट्टों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जहां चार स्टोन क्रशर में अवैध खनन संबंधी अनियमितताएं मिली. मौके पर स्टॉक से अधिक उप खनिज बरामद किया गया. ऐसे में संचालकों के खिलाफ 44 लाख रुपए जुर्माना की कार्रवाई की गई है जबकि दो खनन पट्टों में मानक से अधिक खनन किए जाने पर 8 लाख का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी से 15 दिन के भीतर में जुर्माना जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- दुधमुंही बच्ची पर उतारा पत्नी का गुस्सा, कलयुगी पिता ने जमीन पर पटककर मार डाला

वहीं, उपनिदेशक खनन के बताया कि जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जाएगी. लगातार यहां अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.