हल्द्वानी: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से बारिश का कहर जारी है. ऐसे में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हल्द्वानी के बीच रेलवे ट्रैक का करीब 500 मीटर का हिस्सा नदी में समा गया है. लिहाजा, एहतियातन रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पिछले 48 घंटों से अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, काठगोदाम स्टेशन से कुछ दूरी पर कोलटेक्स के पास करीब 500 मीटर रेलवे ट्रैक नदी में जा समाया है. जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में भारी बारिश से दो मकान जमींदोज, 3 बच्चों की मौत
वहीं, भारी बरसात के चलते रेलवे प्रशासन ने रेलवे ट्रैक को ठीक नहीं कर पा रहा है. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को ठीक करने में कई दिनों का समय लग सकता है, ऐसे में काठगोदाम से आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन अगले कुछ दिनों के लिए ठप हो सकता है.
पढ़ें-हल्द्वानी: रामगढ़ ब्लॉक में नदी में समाए कई मकान, 10-12 लोग लापता
काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन राय का कहना है कि जब तक ट्रैक दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक ट्रेनों का संचालन करना संभव नहीं है. काठगोदाम आने वाली ट्रेनों को लाल कुआं स्टेशन पर रोका जा रहा है.