ETV Bharat / state

वांटेड अपराधियों को पकड़वाओ ₹50 हजार इनाम पाओ, DIG कुमाऊं की घोषणा - uttarakhand crime news

पिछले काफी सालों से फरार चल रहे वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए कुमाऊं पुलिस ने अब इनाम की घोषणा की है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जो भी शख्स जारी किए गये अपराधियों के नामों में से किसी को भी पकड़वाने में मदद करेगा उसको 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

haldwani news
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे.
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 2:38 PM IST

हल्द्वानी: अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे अपराधियों की धपकपड़ के लिए अब पुलिस की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने आदेश जारी किया है कि जो भी व्यक्ति फरार चल रहे वांटेड अपराधियों को पकड़वाएगा उसको ₹50000 का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उस व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

पहले चरण में 8 अपराधियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं, जो सालों से पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. ये सभी फरार वांछित अपराधी उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे हैं जो अबतक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.

DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे.
  1. जारी किये गए अपराधियों के नाम-
    अतुल बिष्ट, पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी तल्लीताल नैनीताल. हल्द्वानी में धारा 307 के साथ-साथ कई और मामले दर्ज हैं.
  2. किशोर राम, पुत्र भगवत राम निवासी रामनगर. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  3. रजनीश सिंह, पुत्र महिपाल सिंह निवासी, बंधु नगर धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  4. प्रकाश चंद्र, पुत्र केशव दत्त पंत निवासी लोहाघाट जिला चंपावत. लालकुआं थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  5. बेलुवा, पुत्र मुस्तफा देवान निवासी पुरवाई टोला थाना घोड़ा हसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. हल्द्वानी थाने में धारा 457 380 411 तहत मामला दर्ज है.
  6. रियाज, पुत्र जलालुद्दीन निवासी जोड़ा मंदिर घोड़ाहसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. धारा 357, 380, 411 हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज है.
  7. सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय, राकेश कुमार निवासी साईं कोचिंग सेंटर मुखानी हल्द्वानी. धारा 420 के तहत मुखानी थाना में मुकदमा दर्ज है.
  8. रविंद्र सिंह, पुत्र स्वर्गीय बादल सिंह निवासी रंगपुरी महिपालपुर, थाना वसंत कुंज नई दिल्ली साउथ. काठगोदाम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस पिछले कई सालों से प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन ये सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, ऐसे में अब इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया है, ताकि इनको पकड़ा जा सके. जो भी व्यक्ति इन अपराधियों की जानकारी देगा उसको इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

हल्द्वानी: अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे अपराधियों की धपकपड़ के लिए अब पुलिस की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने आदेश जारी किया है कि जो भी व्यक्ति फरार चल रहे वांटेड अपराधियों को पकड़वाएगा उसको ₹50000 का इनाम दिया जाएगा, साथ ही उस व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

पहले चरण में 8 अपराधियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं, जो सालों से पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. ये सभी फरार वांछित अपराधी उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे हैं जो अबतक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.

DIG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे.
  1. जारी किये गए अपराधियों के नाम-
    अतुल बिष्ट, पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी तल्लीताल नैनीताल. हल्द्वानी में धारा 307 के साथ-साथ कई और मामले दर्ज हैं.
  2. किशोर राम, पुत्र भगवत राम निवासी रामनगर. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  3. रजनीश सिंह, पुत्र महिपाल सिंह निवासी, बंधु नगर धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश. रामनगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  4. प्रकाश चंद्र, पुत्र केशव दत्त पंत निवासी लोहाघाट जिला चंपावत. लालकुआं थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.
  5. बेलुवा, पुत्र मुस्तफा देवान निवासी पुरवाई टोला थाना घोड़ा हसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. हल्द्वानी थाने में धारा 457 380 411 तहत मामला दर्ज है.
  6. रियाज, पुत्र जलालुद्दीन निवासी जोड़ा मंदिर घोड़ाहसन जिला पूर्वी चंपारण बिहार. धारा 357, 380, 411 हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज है.
  7. सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय, राकेश कुमार निवासी साईं कोचिंग सेंटर मुखानी हल्द्वानी. धारा 420 के तहत मुखानी थाना में मुकदमा दर्ज है.
  8. रविंद्र सिंह, पुत्र स्वर्गीय बादल सिंह निवासी रंगपुरी महिपालपुर, थाना वसंत कुंज नई दिल्ली साउथ. काठगोदाम थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस पिछले कई सालों से प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन ये सभी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, ऐसे में अब इनके ऊपर इनाम घोषित किया गया है, ताकि इनको पकड़ा जा सके. जो भी व्यक्ति इन अपराधियों की जानकारी देगा उसको इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.