हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के चलते शहर के अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. निजी अस्पताल पहले से ही फुल चल रहे हैं. अब सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और आईसीयू बेड की यही स्थिति है. जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब
बता दें कि शहर के ज्यादातर अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल हो गए हैं. आम मरीजों के लिए अब जगह नहीं बची है. कई मरीजों की हालत वाकई गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. शहर के निजी अस्पताल जहां पहले से ही फुल चल रहे हैं, वहीं अब सुशीला तिवारी अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार करने जा रहा है.
सुशीला तिवारी अस्पताल में 425 ऑक्सीजन बेड हैं, जो इस समय फुल हो चुके हैं. इसके अलावा 78 वेंटिलेटर और 55 आईसीयू पहले से ही फुल चल रहे हैं. जिसकी वजह से सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अस्पताल के एमएस डॉक्टर अरुण जोशी के मुताबिक लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. करीब 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको वेंटिलेटर और आईसीयू में रखा गया है. ऐसे में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार कराए जा रहे हैं.