नैनीताल: जिले के बीडी पांडेय अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां डॉक्टरों की टीम ने एक महिला के पेट से ऑपरेशन कर पांच किलों का ट्यूमर निकाला है. वहीं ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति सामान्य है.
मामला नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल का है. पांच दिन पहले अल्मोड़ा निवासी गवली देवी पेट में दर्द की शिकायत लेकर बीडी अस्पताल पहुंची थी. जिसके बाद गवली देवी को उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जांच में पता चला था कि महिला की बच्चेदानी में ट्यूमर है. जिसका हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:रिजर्व वन क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशरों पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
डॉ.के एस धामी ने बताया कि जिस समय महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उस समय महिला की हालत काफी गंभीर थी. शरीर में मात्र 6 से 7 ग्राम खून बचा था. जिसको देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने महिला को खून चढ़ाया और महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. डॉ.के एस धामी ने बताया कि करीब 40 साल उम्र पार कर चुकी सभी महिलाओं को अपना निरंतर उपचार कराते रहना चाहिए. ताकि समय रहते इस तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.