रामनगर: साइबर क्राइम का मकड़जाल तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है. लगातार लोग साइबर ठगी का शिकार होते जा रहे हैं. ताजा मामला रामनगर का है. जहां एक युवक के फोन पर गूगल पे की ओर से एक लिंक आया. लिंक पर लिखा हुआ था कि इस लिंक को खोलें, युवक द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 40 हजार रुपये उड़ गए. जिसका मैसेज उसके फोन पर आया. जिसके बाद युवक ने रामनगर कोतवाली में इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर ही मामला साइबर सेल को सौंपा है.
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि गुरुवार को एक युवक द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उसके मोबाइल पर गूगल पे पर एक लिंक आया था और उस व्यक्ति ने वो लिंक क्लिक कर लिया, लिंक क्लिक करने के बाद ठगों द्वारा उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए.
पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 10 लाख से अधिक रुपये
अबुल कलाम ने बताया कि पीड़ित के द्वारा जो सूचना उन्हें दी गई थी उसे साइबर सेल को अग्रिम कारवाई के लिए भेजा गया है.