हल्द्वानी: एलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बुध पार्क में तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के अध्यक्ष बबलू समेत अन्य चार लोगों की हालत बिगड़ने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें, हल्द्वानी में 2621 पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी धरने से उठने को तैयार नहीं हुए. संगठन अध्यक्ष बबलू ने कहा कि सरकार लगातार नर्सों की उपेक्षा कर रही है. वह लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने नर्सिंग स्टाफ के समर्थन में आगे आ गए हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की मांग जायज है, जब सरकार ने 2621 पदों की विज्ञाप्ति जारी की, तो सरकार भर्ती क्यों नहीं कर रही है. 11 हजार पद रिक्त हैं फिर भी सरकार उनकी भर्ती नहीं कर रही है. उन्होंने वो अलगे सत्र में इनकी भर्ती की मांग पुरजोर तरीके से उनकी मागं उठाएंगे.
पढ़ें- बैगुल डैम में आदमखोर मगरमच्छ, मछली पकड़ने गए युवक को पानी में खींचा, तलाश जारी
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बारिश ऐप बनाने की बात करते हैं. अगर स्वास्थ्य मंत्री नौकरी मिलने का ऐप बनाएंगे तो वो और पूरी कांग्रेस पार्टी उनका धन्यवाद करेगी. उन्होंने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है कि जिन्होंने कोविड के दौरान में जान की परवाह किए बिना सेवा की, आज उनको भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी, आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.