ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर 4 लाख की ठगी, मामला दर्ज - 4 लाख की ठगी

हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर महाराष्ट्र के ठग ने उत्तराखंड के व्यक्ति से 4 लाख रुपए ठग लिये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

fraud
नौकरी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 12:02 PM IST

हल्द्वानी: थोड़े से लालच में लोग अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं. ऐसा ही हल्द्वानी के लामाचौड़ बच्चीनगर के रहने वाले तारा सिंह बिष्ट के साथ हुआ. तारा सिंह बिष्ट ने मुखानी थाने में तहरीर दी है कि मुंबई के रहने वाले आबिद अंसारी और उसके साथी युसूफ अंसारी ने उनकी पुत्री को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित की तहरीर पर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आरोपी के खाते को सीज करने की कार्रवाई की है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर दो अलग-अलग ठगी, खाते से उड़ाए हजारों रुपये

दरअसल, तारा सिंह बिष्ट के बड़े भाई जो महाराष्ट्र में रहते हैं, उन्होंने साल 2019 में आबिद अली से संपर्क कराया. आबिद अली ने कहा कि वह एक बड़े हॉस्पिटल का रजिस्ट्रार है, उसकी महाराष्ट्र सरकार में पहुंच है. कहीं भी सरकारी नौकरी दिला देगा. साथ ही नौकरी दिलाने के एवज में 6 लाख रुपए की डिमांड की और 4 लाख रुपये एडवांस के तौर पर मांगे.

ये भी पढ़ें: हेरोइन तस्करी के मामले में हरियाणवी मॉडल सहित दो गिरफ्तार

तारा सिंह बिष्ट ने 5 मई 2019 को युसूफ अंसारी नाम के व्यक्ति के खाते में 4 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद इन लोगों ने नौकरी का आश्वासन देते हुए जल्द अपॉइंटमेंट लेटर देने की बात कही. लेकिन एक साल से न तो नौकरी मिली और न ही वो लोग पैसा लौटा रहे हैं. कई बार फोन करने के बाद पैसा देने का आश्वासन देते रहे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया. ऐसे में तारा सिंह बिष्ट ने मुखानी पुलिस में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पैसे दिलाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर KYC कराने के नाम पर 4 लाख की ऑनलाइन ठगी

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खाते को सीज करने की कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई. बता दें कि दोनों आरोपी केवल तारा सिंह बिष्ट ही नहीं बल्कि उनके बड़े भाई से भी करीब 11 लाख रुपए नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये हैं. जबकि उनके छोटे भाई के साथ भी अन्य मामलों में 50 हजार की ठगी की है.

हल्द्वानी: थोड़े से लालच में लोग अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं. ऐसा ही हल्द्वानी के लामाचौड़ बच्चीनगर के रहने वाले तारा सिंह बिष्ट के साथ हुआ. तारा सिंह बिष्ट ने मुखानी थाने में तहरीर दी है कि मुंबई के रहने वाले आबिद अंसारी और उसके साथी युसूफ अंसारी ने उनकी पुत्री को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित की तहरीर पर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आरोपी के खाते को सीज करने की कार्रवाई की है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर दो अलग-अलग ठगी, खाते से उड़ाए हजारों रुपये

दरअसल, तारा सिंह बिष्ट के बड़े भाई जो महाराष्ट्र में रहते हैं, उन्होंने साल 2019 में आबिद अली से संपर्क कराया. आबिद अली ने कहा कि वह एक बड़े हॉस्पिटल का रजिस्ट्रार है, उसकी महाराष्ट्र सरकार में पहुंच है. कहीं भी सरकारी नौकरी दिला देगा. साथ ही नौकरी दिलाने के एवज में 6 लाख रुपए की डिमांड की और 4 लाख रुपये एडवांस के तौर पर मांगे.

ये भी पढ़ें: हेरोइन तस्करी के मामले में हरियाणवी मॉडल सहित दो गिरफ्तार

तारा सिंह बिष्ट ने 5 मई 2019 को युसूफ अंसारी नाम के व्यक्ति के खाते में 4 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद इन लोगों ने नौकरी का आश्वासन देते हुए जल्द अपॉइंटमेंट लेटर देने की बात कही. लेकिन एक साल से न तो नौकरी मिली और न ही वो लोग पैसा लौटा रहे हैं. कई बार फोन करने के बाद पैसा देने का आश्वासन देते रहे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया. ऐसे में तारा सिंह बिष्ट ने मुखानी पुलिस में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पैसे दिलाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर KYC कराने के नाम पर 4 लाख की ऑनलाइन ठगी

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खाते को सीज करने की कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई. बता दें कि दोनों आरोपी केवल तारा सिंह बिष्ट ही नहीं बल्कि उनके बड़े भाई से भी करीब 11 लाख रुपए नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये हैं. जबकि उनके छोटे भाई के साथ भी अन्य मामलों में 50 हजार की ठगी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.