रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हथिनी कंचभा के बच्चे सावन के 3 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने धूमधाम से सावन का जन्मदिन मनाया. सावन के जन्मदिन के मौके पर एक क्विंटल 30 किलो का केक बनाया गया था.
बता दें कॉर्बेट प्रशासन 2017 में कर्नाटक से 9 हाथी लाया था. इनमें से एक हथिनी कंचभा गर्भवती थी. 2018 में कंचभा ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का नाम कॉर्बेट प्रशासन ने सावन रखा. हर साल कॉर्बेट प्रशासन सावन का जन्मदिन धूमधाम से मनाता है. आज सावन को 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में धूमधाम से सावन का जन्मदिन मनाया.
पढ़ें- ये भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, रविवार को लेंगे शपथ
सावन के जन्मदिन की तैयारियों में कॉर्बेट प्रशासन एक हफ्ते से जुटा था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी की मौजूदगी में सावन हाथी का तीसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के सभी अधिकारी व कई स्थानीय बच्चे भी मौके पर मौजूद रहे. सावन को भी इस खास दिन के लिए सुबह ही तैयार कर दिया गया. गुब्बारों से उसका केक भी सजाया गया.
पढ़ें- CM पुष्कर धामी की भू-कानून कमेटी पर त्रिवेंद्र को एतराज
सावन हाथी के केक को तैयार करने वाले सूबेदार अली ने बताया सावन के लिए 1 कुंतल 30 किलो से ऊपर का केक बनाया गया. इस केक को आटा, ब्रेड, एक साथ गूंथ कर बनाया गया है. इसके लिए पहले 40 किलो ब्रेड उबालते हैं, फिर उसके पीस बनाते हैं, फिर बटर से और तेल से उसे फ्राई किया जाता है. बन-मक्खन, आटा के साथ फ्राई करते हैं, जिसको हाथी बड़े चाव से खाते हैं.