नैनीताल: अटल आदर्श उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज प्रदेश का पहला 3D (थ्रीडी) से पढ़ाई करवाने वाला विद्यालय बना है. अब बच्चों को थ्रीडी पढ़ाई के लिए स्कूल में कॉपी किताबें ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूल में अब छात्राओं को थ्रीडी वीडियो के माध्यम से सभी विषयों का ज्ञान दिया जा रहा है.
प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल का कहना है कि केंद्र सरकार ने देशभर के स्कूलों के साथ-साथ उत्तराखंड के दो स्कूल नैनीताल व भीमताल को थ्रीडी फोरटोन वीआर देने के लिए चयन किया था. जो अब उनके स्कूल को मिल चुका है. छात्राओं को इस नई तकनीक से पढ़ाई करवाना शुरू कर दिया है. छात्राएं बेहद रुचि के साथ थ्रीडी कक्षाओं में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक की पढ़ाई से छात्राओं की मानसिक स्थिति का विकास होगा. साथ ही छात्र पहले से बेहतर तरीके से विषय को समझ सकेंगे.
शिक्षिका दीपा का कहना है कि छात्राएं थ्रीडी के माध्यम से पढ़ाई कर बेहद खुश नजर आ रही हैं. छात्राओं को विषय पहले की अपेक्षा अधिक व आसानी से समझ में आ रहे हैं.
3D कक्षाएं हैं क्या? थ्रीडी कक्षाएं पूरी तरह से वीडियो कक्षा हैं और छात्राओं को पढ़ाई करवाने से पहले एक तरह का चश्मा (डिवाइस) दिया जाता है. जिसके भीतर लैंस लगे होते हैं. इन लैंसों के माध्यम से छात्राएं अपने विषय का बेहतर ज्ञान प्राप्त कर रही हैं. इस तकनीक के माध्यम से छात्राओं को सभी विषयों गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल और हिन्दी का ज्ञान दिया जा रहा है. हर छात्रा को करीब 4 से 5 मिनट तक ही थ्रीडी पढ़ाई का मौका मिलता है.
पढ़ें:नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने पेयजल मंत्री का किया घेराव
छात्रा दीक्षा का कहना है की थ्रीडी से पढ़ाई करते समय मानो वो किसी दूसरी दुनिया में चली गई. जिस विषय को वो किताबों में पढ़ा करते थे वो सभी उसको दिखाई दे रहा था. पहली बार इस तरह से पढ़ाई की जो बेहतर अनुभव था. पहले जो टीचर के द्वारा पढ़ाया जाता था उसमें कई बार चीजों को पूछना पड़ता था. अब थ्रीडी से पढ़ाई करने से यह सब आसान हो गया है. थ्रीडी के माध्यम से पढ़ाई करना बहुत अच्छा लग रहा है.