हल्द्वानी: स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 30 करोड़ का बजट अवमुक्त कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हल्द्वानी स्थित स्वामी राम कैंसर संस्थान उत्तर भारत का ऐसा पहला कैंसर इंस्टीट्यूट होगा, जहां हर प्रकार के कैंसर के मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा. तकरीबन 120 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 90 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी.
कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक कैलाश चंद्र पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार से 30 करोड़ का बजट अवमुक्त होने के बाद अब निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था की नियुक्ति की जा रही है. कार्यदाई संस्था के नियुक्त होते ही निर्माण कार्य में तेजी आएगी और तकरीबन तीन साल के अंदर निर्माण पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: तहसील दिवस पर अधिकारी नदारद, फरियादियों ने किया हंगामा
बता दें कि इंस्टीट्यूट में 109 बेड के साथ-साथ 19 अलग- अलग विभाग भी बनेंगे. इसके अलावा 100 जनरल बेड और 9 आईसीयू बेड बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत का यह पहला इंस्टीट्यूट होगा. जहां कैंसर के हर प्रकार के मरीजों का इलाज हो पाएगा. यही नहीं इंस्टीट्यूट के बन जाने से उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मरीज अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. इंस्टीट्यूट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लिए सभी प्रकार के कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.