ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे उत्तरांखड के कैडेट्स, शुरू हुई रिहर्सल - Six ncc candets

उत्तराखंड से सीनियर डिविजन की 15 महिला कैडेट्स और 9 पुरुष कैडेट्स को राजपथ की परेड के लिए चुना गया है. वहीं 78 वाहिनी उत्तराखंड के कैडेट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी देंगे.

republic day
राजपथ की परेड में दिखेंगे हल्द्वानी के छह एनसीसी कैडेट
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 5:20 PM IST

हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भी उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इसी क्रम में हल्द्वानी के 6 कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड में हुआ है. फिलहाल सभी 6 कैडेट दिल्ली स्थित परेड मैदान में रिहर्सल कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश से एनसीसी की 78 वाहिनी से 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करेंगे. जिसमें छह कैडेट्स हल्द्वानी जिले से हैं. सभी छह कैडेट्स राजपथ की परेड, गार्ड ऑफ ऑनर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शामिल होंगे. सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी अधिकारी बीवी जोशी ने बताया कि सभी कैडेड परेड की तैयारियों में जुटे हैं.

गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे उत्तरांखड के कैडेट्स

ये भी पढ़ें:इस वजह से आजकल डाइटिंग कर रहे नैनीताल चिड़ियाघर के जानवर

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से सीनियर डिविजन की 15 महिला कैडेट्स और 9 पुरुष कैडेट्स को राजपथ की परेड के लिए चुना गया है. वहीं 78 वाहिनी उत्तराखंड के कैडेट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी देंगे.

ये भी पढ़ें:धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

उन्होंने बताया कि इसमें सिंथिया सेकेंडरी स्कूल की कैडेट ऐश्वर्या रौतेला, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संदीप कोरंगा, सुमित शर्मा ,नानक सिंह, प्रियंका सामंत, तथा महर्षि स्कूल हल्द्वानी की दृष्टि अरोड़ा शामिल हैं.

हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भी उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इसी क्रम में हल्द्वानी के 6 कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड में हुआ है. फिलहाल सभी 6 कैडेट दिल्ली स्थित परेड मैदान में रिहर्सल कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश से एनसीसी की 78 वाहिनी से 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करेंगे. जिसमें छह कैडेट्स हल्द्वानी जिले से हैं. सभी छह कैडेट्स राजपथ की परेड, गार्ड ऑफ ऑनर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शामिल होंगे. सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी अधिकारी बीवी जोशी ने बताया कि सभी कैडेड परेड की तैयारियों में जुटे हैं.

गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे उत्तरांखड के कैडेट्स

ये भी पढ़ें:इस वजह से आजकल डाइटिंग कर रहे नैनीताल चिड़ियाघर के जानवर

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से सीनियर डिविजन की 15 महिला कैडेट्स और 9 पुरुष कैडेट्स को राजपथ की परेड के लिए चुना गया है. वहीं 78 वाहिनी उत्तराखंड के कैडेट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी देंगे.

ये भी पढ़ें:धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

उन्होंने बताया कि इसमें सिंथिया सेकेंडरी स्कूल की कैडेट ऐश्वर्या रौतेला, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संदीप कोरंगा, सुमित शर्मा ,नानक सिंह, प्रियंका सामंत, तथा महर्षि स्कूल हल्द्वानी की दृष्टि अरोड़ा शामिल हैं.

Intro:sammry- गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे हल्द्वानी के 6 एनसीसी कैडेट।(ख़बर warp से उठाये)


एंकर- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर एनसीसी कैडेट द्वारा हर साल दिखाई जाने वाली अपनी उम्दा प्रतिभाग में इस बार हल्द्वानी के 6 कैडेट भी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। फिलहाल सभी 6कैडेट इस समय दिल्ली स्थित परेड मैदान में रिहर्सल कर रहे हैं।


Body:एनसीसी के 78 बानी उत्तराखंड से 6 कैडेट्स ने अपनी जगह बनाते हुए प्रदेश के 100 प्रतिभागियों में जगह बनाई है। यह सभी कैटर्स राजपथ की परेड ,प्रधानमंत्री की रैली के अलावा गार्ड ऑफ ऑनर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शामिल होंगे।
सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी अधिकारी बीवी जोशी ने बताया कि वह दिल्ली स्थित शिविर स्थल पर पहुंच चयनित केडेटर्स पैड में शामिल होकर आए हैं उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से सीनियर डिविजन की 15 महिला कैडेट्स और 9 पुरुष कैडेट्स के राजपथ की परेड के लिए अंतिम रूप से चुना जा चुका है। इसके अलावा 4 कैडेट्स प्रधानमंत्री रैली और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुने गए हैं जबकि शिविर में 78 वाहिनी उत्तराखंड के कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी देंगे।


Conclusion:उन्होंने बताया कि सिंथिया सेकेंडरी स्कूल 1 कैडेट्स ऐश्वर्या रौतेला, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संदीप कोरंगा, सुमित शर्मा ,नानक सिंह, प्रियंका सामंत, तथा महर्षि स्कूल हल्द्वानी के दृष्टि अरोड़ा शामिल है। उत्तराखंड निदेशालय की टीम की तैयारी की जिम्मेदारी 29 वाहनी एनसीसी कैडेट देहरादून को जिम्मेदारी दी गई है।

बाइट बीवी जोशी एनसीसी अधिकारी
Last Updated : Jan 8, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.