हल्द्वानी: वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि हल्द्वानी और नैनीताल उप कारागार से 290 कैदियों की रिहाई होनी है. जिसमें 213 कैदियों की रिहाई हो चुकी है, जिसमें 4 महिला कैदी भी शामिल हैं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जेल प्रशासन ने 7 साल से कम सजा वाले और विचाराधीन कैदियों की रिहाई का निर्णय लिया था. इन कैदियों को उनके घर तक पहुंचाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है ताकि कैदी सकुशल अपने घर तक पहुंच सकें.
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
गौरतलब है कि, कोरना वायरस बीमारी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों के जेलों को यह निर्देशित किया है कि उनके यहां कैदियों को छोड़ा जाए, जिसके बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी और नैनीताल जिलों से कैदियों को छोड़ा गया है.