हल्द्वानी: नैनीताल का जिला मुख्यालय और कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी में बढ़ता क्राइम और ट्रैफिक जाम पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इससे पार पाने के लिए हल्द्वानी पुलिस अब तकनीक का सहारा ले रही है. ताकि क्राइम और ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी तक कंट्रोल किया जा सके (control crime and traffic). इसी को ध्यान में रखते हुए शहरभर में 200 आईपी बेस सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं (CCTV cameras installed in Haldwani), जिनकी मॉनटिरिंग के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम (Hi Tech Control Room) भी बनाया गया है.
शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए पुलिस-प्रशासन आधुनिकीकरण की ओर एक कदम बढ़ाने जा रहे हैं. हल्द्वानी में 60 लाख रुपए की लागत से 132 स्थानों पर 200 आईपी बेस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी है. सभी कैमरे स्पीकर से लैस होंगे. सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों की निगरानी इन्हीं कैमरों से होगी.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम द्वारा ₹60 लाख का बजट जारी किया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय द्वारा भी हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए काम किया जा रहा है. पुलिस अपने बजट से दो हाईटेक कंट्रोल रूम बनाएगी, जहां सीसीटीवी के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जा सकेगी.
इस कैमरों की मदद से अपराधियों की पकड़ने में आसानी होगी और उसकी हर गतिविधि पर भी सीधे नजर रखी जा सकती है. इन सीसीटीवी कैमरों में 100 मीटर दूर तक ट्रेस करने की क्षमता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज नैनीताल एसएसपी सीधे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.
पढ़ें- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूर्व में करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो पुराने मॉडल के हैं. अब 200 नए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने के लिए भी कैमरे मददगार होंगे. इन अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की खासियत यह होगी कि ट्रैफिक जाम होने की स्थिति में यह ट्रैफिक खुलवाने में भी सहायता करेंगे. कैमरों में स्पीकर भी लगे होंगे.