हल्द्वानी: शहर के प्रत्येक घर में अब पाइप लाइन के जरिये जल्द ही गैस सप्लाई होगी. हल्द्वानी में करीब 200 करोड़ की लागत से बनने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने शिलान्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट द्वारा की गई.
इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं को जल्द गैस सिलेंडरों से मुक्ति मिलने वाली है. परियोजना के तहत कठघरिया से एचपीसीएल द्वारा गैस लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसका आज शिलान्यास किया गया.
ये भी पढ़ेंः HC ने पुलिस रैंकर्स परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार, 21 फरवरी को ही होगी परीक्षा
उन्होंने कहा कि जिले के 26 हजार से अधिक गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेन्सियों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलने वाली है. कठघरिया से एचपीसीएल की गैस पाइप लाइन बिछनी शुरू हो गई है, जो कठघरिया से दमुवांढूगा, नैनीताल रोड से मंगलपड़ाव होते हुए लालकुआं से रुद्रपुर को जाएगी. उन्होंने बताया कि गेल की पाइप लाइन छतरपुर तक आई है. छतरपुर में एचपीसीएल अपना वितरण प्लांट बनाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से गैस की सप्लाई की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पाइप लाइन के माध्यम से लोगों को जहां सिलेंडर से मुक्ति मिलेगी तो वहीं गैस के दाम भी कम होंगे, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी.