हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लालकुआं नेशनल हाईवे पर हल्दूचौड़ के पास कार और ऑटो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस हादसे में ऑटो सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने निजी वाहनों से घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना में कार और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
पढ़ें- कोर्ट ने स्मैक तस्कर को सुनाई तीन साल की सजा, 50 हजार का लगाया जुर्माना
बताया जा रहा है कि हाईवे पर पिछले काफी दिनों से हो रहे धीमी गति से निर्माण कार्य हादसे का कारण बना है. हादसे के बाद लोगों ने 108 आपात सेवा को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक तक 108 सेवा मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले गए. बताया जा रहा है कि एक घायल का नाम किशन पांडे निवासी सिंगल फार्म जबकि एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है.