ETV Bharat / state

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह, 58640 छात्रों को मिली उपाधि, मंत्री बोले- जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति - new education policy uttarakhand

नैनीताल डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 58 हजार 640 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गई. समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 115 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो रेगुलर शिक्षा के साथ छात्रों को पढ़ाई में च्वाइस देना चाहते हैं इसके लिए नए शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है.

Convocation of Kumaun University in Nainital
कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : May 27, 2022, 5:13 PM IST

Updated : May 27, 2022, 7:26 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह (17th Convocation of Kumaun University) नैनीताल डीएसबी कॉलेज (Nainital DSB College) केएन सिंह हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान कुलाधिपति सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने छात्र-छात्राओं को उपाधि दी.

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय ने 58 हजार 640 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की. जबकि 410 पीएचडी धारकों को डिग्रियां दी गई. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 115 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर समानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पिछले दो साल कोरोना की कठिन चुनौतियों के बाद भी कुमाऊं विवि तमाम उपलब्धियां अर्जित करने में सफल रहा है.

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह.

राज्यपाल ने कहा कुमाऊं विवि के नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग (Department of Nano Science and Technology) और अन्य की वैज्ञानिक खोज पर 8 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त करना विवि के लिए बड़ी उपलब्धि है. वहीं, उन्होंने 120 में से 95 गोल्ड मेडल बेटियों को मिलने पर खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा प्रकृति संरक्षण के साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत है. साथ ही जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन बढ़ाने की दिशा में शोध व अनुसंधान की कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अब सिलेबस में वेद, उपनिषद और गीता ज्ञान भी होगा शामिल, शिक्षा मंत्री का प्लान

दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा नए शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति लागू (new education policy) होने जा रही है. जिसमें छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के इतिहास, महान विभूतियों की जीवन शैली के बारे में पढ़ाया जाएगा. छात्र उत्तराखंड के बारे में बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौर में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम किया है. शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि, वो रेगुलर शिक्षा के साथ छात्रों को पढ़ाई में च्वाइस देना चाहते हैं. छात्र वेद, संस्कृत, उत्तराखंड का इतिहास, ज्योतिष, आईटी, लोकभाषा कुमाऊंनी व गढ़वाली जो चाहे वो पढ़ सकते हैं. उत्तराखंड के महापुरुषों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में एक पाठ्यक्रम के लिए कुमाऊं विवि के कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी. इसमें प्राचीन ज्ञान के साथ ई-लर्निंग का समावेश भी है. राज्य में उच्च शिक्षा का जो पाठ्यक्रम तैयार किया है, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्री डी मशीन, डेटा विश्लेषण, जैव प्रौद्योगिकी के समावेशन से अत्याधुनिक क्षेत्रों में कुशल पेशेवर तैयार होंगे. वहीं, दीक्षांत समारोह में पहुंचे छात्र-छात्राएं खुश नजर आए. छात्रों ने कहा उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बेहद मेहनत की थी. उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह (17th Convocation of Kumaun University) नैनीताल डीएसबी कॉलेज (Nainital DSB College) केएन सिंह हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान कुलाधिपति सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने छात्र-छात्राओं को उपाधि दी.

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय ने 58 हजार 640 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की. जबकि 410 पीएचडी धारकों को डिग्रियां दी गई. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 115 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर समानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पिछले दो साल कोरोना की कठिन चुनौतियों के बाद भी कुमाऊं विवि तमाम उपलब्धियां अर्जित करने में सफल रहा है.

कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह.

राज्यपाल ने कहा कुमाऊं विवि के नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग (Department of Nano Science and Technology) और अन्य की वैज्ञानिक खोज पर 8 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त करना विवि के लिए बड़ी उपलब्धि है. वहीं, उन्होंने 120 में से 95 गोल्ड मेडल बेटियों को मिलने पर खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा प्रकृति संरक्षण के साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत है. साथ ही जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन बढ़ाने की दिशा में शोध व अनुसंधान की कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अब सिलेबस में वेद, उपनिषद और गीता ज्ञान भी होगा शामिल, शिक्षा मंत्री का प्लान

दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा नए शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति लागू (new education policy) होने जा रही है. जिसमें छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के इतिहास, महान विभूतियों की जीवन शैली के बारे में पढ़ाया जाएगा. छात्र उत्तराखंड के बारे में बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौर में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम किया है. शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि, वो रेगुलर शिक्षा के साथ छात्रों को पढ़ाई में च्वाइस देना चाहते हैं. छात्र वेद, संस्कृत, उत्तराखंड का इतिहास, ज्योतिष, आईटी, लोकभाषा कुमाऊंनी व गढ़वाली जो चाहे वो पढ़ सकते हैं. उत्तराखंड के महापुरुषों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में एक पाठ्यक्रम के लिए कुमाऊं विवि के कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी. इसमें प्राचीन ज्ञान के साथ ई-लर्निंग का समावेश भी है. राज्य में उच्च शिक्षा का जो पाठ्यक्रम तैयार किया है, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, थ्री डी मशीन, डेटा विश्लेषण, जैव प्रौद्योगिकी के समावेशन से अत्याधुनिक क्षेत्रों में कुशल पेशेवर तैयार होंगे. वहीं, दीक्षांत समारोह में पहुंचे छात्र-छात्राएं खुश नजर आए. छात्रों ने कहा उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बेहद मेहनत की थी. उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.

Last Updated : May 27, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.