रामनगर: नैनीताल के रामनगर में 14 साल के किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह किशोर कुछ दिन पहले ही रामपुर से अपने घर आया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
रामनगर में आज एक और युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रामनगर में यह तीसरी रिपोर्ट है, जो पॉजिटिव आई है. बता दें बीते दिन उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक 14 साल का किशोर अपने घर आया था. जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने किशोर में कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने पर बीते 17 मार्च को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ेंः विकास और धरोहर में जंग: ऐसा गांव जहां सड़क का हो रहा विरोध, जानिए पूरी कहानी
वहीं, रामनगर अस्पताल के सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि बाहर से आए हुए प्रवासियों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. इसी क्रम में आज रामपुर से आए हुए किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है. जबकि, उसके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है.