हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. सरकार की गाइडलाइन को पालन कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, मास्क न पहनने, क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
आंकड़ों के अनुसार कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग के 10,309 मामले दर्ज किए हैं. जबकि मास्क न पहनने पर 78,963 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है. वहीं 480 लोगों के खिलाफ क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. 138 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज किया है. 45,128 अन्य मामले भी दर्ज किए हैं. जबकि लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में 2,472 मुकदमे दर्ज किये हैं.
पढ़ें-श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत 23 नए कोरोना संक्रमित मिले
नैनीताल जनपद में दर्ज मामले
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन 2,140
- मास्क न पहनने पर 24,703
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 93
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 57
- लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 695
- अन्य 17,966 मामले दर्ज किए हैं
उधम सिंह नगर में दर्ज मामले
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन 2527
- मास्क न पहनने पर 31135
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 206
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 26
- लॉकडाउन उल्लंघन पर 1,166
- अन्य 18,688 मामले
अल्मोड़ा जनपद में दर्ज मामले.
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन 2,092
- मास्क न पहनने पर 4,081
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 34
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 25
- लॉकडाउन उल्लंघन मामले 73
- अन्य 2,390 मामले
बागेश्वर जनपद में दर्ज मामले
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन 1,644
- मास्क न पहनने पर 8,270
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 59
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 16
- लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 163
- अन्य 1,579 मामले
चंपावत जनपद में दर्ज मामले
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने पर 1,086
- मास्क न पहनने पर 5,084
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 60
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 10
- लॉकडाउन उल्लंघन मामला 197
- अन्य 764 मामले
पिथौरागढ़ जनपद में दर्ज मामले
- सोशल-डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने पर 820
- मास्क नहीं पहने 5690
- क्वारंटाइन उल्लंघन पर 28
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 4
- लॉकडाउन उल्लंघन मामला 178
- अन्य 3,741 मामले सामने आए हैं.
वहीं इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस द्वारा सरकार की दी गई गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी पुलिस सक्रिय होकर कार्य करती रहेगी.