नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार का आंतक देखने को मिला है. आदमखोर गुलदार ने तुषराण गांव की एक 12 साल की बच्ची को निवाला बनाया है. जानकारी मिली है कि बच्ची अपनी मां के साथ जानवरों के लिए घास लेने गई थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बता दें, ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराण गांव में मां के साथ खेत गई 12 साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया, जिसके बाद कुछ ही दूरी पर खेत में उसका शव पड़ा मिला. स्थानीय ग्रामीण भुवन चंद ने बताया कि बच्ची घर के पास खेत में अपनी मां के साथ जानवरों के लिए चारा लेने गई थी. तभी बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया, जिसके बाद मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
मां की चीख सनुकर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे, जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया, लेकिन गुलदार नहीं मिला. कुछ दूर आगे जाने पर बच्ची शव खेते में पड़ा मिला. वहीं बच्ची की मौत की खबर से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक
घटना के बाद नैनीताल के डीएफओ टीआर बीजूलाल का कहना है घटना की सूचना मिलते ही एक टीम को क्षेत्र में गश्त के लिए भेज दिया गया है. उनके द्वारा गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है. साथ ही घटना में मारी गई बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. बीते 6 महीने के गुलदार ने करीब 8 लोगों को अपना निवाला बना चुका है.