ETV Bharat / state

रामनगर: 105 वर्षीय वृद्ध महिला को लगाया गया कोरोना का टीका - Ramnagar 105 year old women got vaccine

रामनगर के पीरुमदारा अस्पताल में 105 वर्षीय दुल्फी देवी को टीका लगाया गया. कोरोना का टीका लगने पर दुल्फी देवी काफी खुश नजर आईं.

105 वर्षीय वृद्ध महिला को लगाया गया कोरोना का टीका
105 वर्षीय वृद्ध महिला को लगाया गया कोरोना का टीका
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:06 PM IST

रामनगर: स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों का कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत रामनगर में 105 वर्षीय बुजुर्ग दुल्फी देवी को टीका लगाया गया.

रामनगर के पीरुमदारा अस्पताल में 105 वर्षीय दुल्फी देवी को टीका लगाया गया. कोरोना का टीका लगने पर दुल्फी देवी काफी खुश नजर आईं. इस मौके पर दुल्फी देवी ने सेल्फी भी खिंचवाई. बता दें कि हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शाही स्नान में झंडा लेकर जा रहे व्यक्ति को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत

पीरुमदारा गांव की दुल्फी देवी अभी रामनगर के धर्मपुर ओलिया में अपनी बहू बेटों के साथ रहती है. दुल्फी देवी के 4 बच्चे हैं. वे 105 वर्ष की हो चुकी है. उम्र के इस पड़ाव में वह ठीक से सुन नहीं पाती, लेकिन कोरोना वैक्सीन उन्हें जैसे ही लगा. वे बेहद खुश हो गईं.

वहीं, डॉ अर्चना कौशिक ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए यहां 105 वर्षीय वृद्ध महिला आई थी, जो इंजेक्शन लगाते हुए काफी एक्साइटेड थीं. कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने के बाद दुल्फी देवी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

रामनगर: स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों का कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत रामनगर में 105 वर्षीय बुजुर्ग दुल्फी देवी को टीका लगाया गया.

रामनगर के पीरुमदारा अस्पताल में 105 वर्षीय दुल्फी देवी को टीका लगाया गया. कोरोना का टीका लगने पर दुल्फी देवी काफी खुश नजर आईं. इस मौके पर दुल्फी देवी ने सेल्फी भी खिंचवाई. बता दें कि हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शाही स्नान में झंडा लेकर जा रहे व्यक्ति को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत

पीरुमदारा गांव की दुल्फी देवी अभी रामनगर के धर्मपुर ओलिया में अपनी बहू बेटों के साथ रहती है. दुल्फी देवी के 4 बच्चे हैं. वे 105 वर्ष की हो चुकी है. उम्र के इस पड़ाव में वह ठीक से सुन नहीं पाती, लेकिन कोरोना वैक्सीन उन्हें जैसे ही लगा. वे बेहद खुश हो गईं.

वहीं, डॉ अर्चना कौशिक ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए यहां 105 वर्षीय वृद्ध महिला आई थी, जो इंजेक्शन लगाते हुए काफी एक्साइटेड थीं. कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने के बाद दुल्फी देवी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.