हरिद्वारः आत्महत्या के लिए बदनाम गंग नहर पर बने तमाम पुलों पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा दी है. बावजूद इसके गंग नहर में आत्महत्या का सिलसिला जारी है. गुरुवार शाम भी एक बुजुर्ग महिला ने सिंह द्वार घाट से गंगा में छलांग लगा दी. गनीमत यह रही कि वहां नहा रहे कुछ युवकों ने जल पुलिस की मदद से डूबती महिला को बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
दरअसल, कनखल के सिंह द्वार पुल के नीचे बने घाट पर गुरुवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई. जब करीब 60 साल की एक महिला ने दौड़ते हुए आकर गंगा में छलांग लगा दी. बुजुर्ग महिला को गंगा में कूदते देख घाट पर नहा रहे कुछ युवक भी उसके पीछे कूद गए. इसी दौरान मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान भी युवकों के साथ गंगा में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ दूरी पर बुजुर्ग महिला को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ेंः ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसे बंगाली अस्पताल में भेजा गया है. पेट में पानी जाने के कारण महिला की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है. जल पुलिस के जवान गौरव का कहना है कि फिलहाल महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. न तो वो अपना नाम बता पाई है और न ही पता. महिला के होश में आने के बाद ही उसके बारे में कुछ पता चल सकेगा.