रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बस में महिलाओं से अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने बस में महिलाओं के साथ बदतमीजी की. जिसका बस चालक ने विरोध किया और आरोपी युवक को बस से नीचे उतार दिया. जिससे नाराज युवक ने साथियों के साथ मिलकर चालक की जमकर पिटाई की. इस दौरान आरोपी और उसके साथियों ने बस में भी तोड़फोड़ की. पीड़ित चालक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ बलवे समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गुम्बावाला माजरी गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने कलियर पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई विपिन कुमार कलियर से भगवानपुर रोड पर बस चलाता है. शुक्रवार को रहमतपुर के लोगों ने कलियर क्षेत्र के रांघड़वाला जाने के लिए बस बुक की थी. वह इन लोगों को लेकर रांघड़वाला जा रहा था, इस दौरान उसने रास्ते में महिला सवारियों को भी बैठा लिया. इस बीच एक युवक महिला के साथ अभद्रता करने लगा. इस पर विपिन ने उसे बस से नीचे उतार दिया.
ये भी पढ़ें: Dehradun: शराब के नशे में टंकी पर 'वीरू' की नौटंकी, पुलिस ने हिरासत में लिया
आरोप है कि बस से उतारे जाने से नाराज युवक अपने साथियों को लेकर रहमतपुर के सामने आ पहुंचा और बस को रोक लिया. इन लोगों ने धारदार हथियार से विपिन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. साथ ही बस में भी तोड़फोड़ की. इसके बाद युवक चालक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया तहरीर के आधार पर दिनेश कुमार निवासी रहमतपुर, हिमांशु, सन्नी, रजत, गुल्लू, परीक्षित, सावन, निखिल, पंकज और ज्ञानचंद निवासी गांव माजरी कलियर के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.