हरिद्वारः विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन यात्रियों के साथ चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला हरकी पैड़ी का है. एक युवती हरकी पैड़ी पर मोबाइल से सेल्फी ले रही थी. तभी एक युवक उसका मोबाइल छीनकर गंगा में कूद गया, लेकिन आस पास के युवकों ने उसे पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक, एक युवती नागपुर से अपने परिवार के साथ हरिद्वार आई थी. बीती शाम हरकी पैड़ी पर गंगा आरती से पहले युवती सेल्फी ले रही थी. तभी एक युवक उसका मोबाइल छीनकर गंगा में कूद गया. जिस पर युवती ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए और जैसे-तैसे कर गंगा में कूदे युवक को आगे के घाट पर पकड़ा. जिसका वीडियो किसी स्थानीय ने बना लिया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में होटल से नकदी लेकर चोर रफूचक्कर, 'ऊपर वाले' की नजर से नहीं बच पाए
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी को पकड़ने के बाद उससे मोबाइल लिया जाता है, फिर उसकी पिटाई की जाती है. फिलहाल, हरिद्वार पुलिस को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, गनीमत रही कि आरोपी युवक बहने से बच गया. स्थानीय लोगों की मानें तो ये शातिर लोग तैराकी भी जानते हैं. इसी तरह से सामान छीनकर फरार हो जाते हैं.