हरिद्वार: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन पर एक शख्स की इंजन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना काली मंदिर टनल के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा, स्थानीय पुलिस को नहीं थी जानकारी
हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन पर दोपहर करीब 3 बजे एक शख्स काली मंदिर के पास रेल इंजन की चपेट में आ गया, जिस कारण शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.