रुड़की: झबरेड़ा थाना (Roorkee Jhabreda Police Station) क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई वो झाबरेड़ी में पुताई का काम करता था. वो यूपी के नागल थाना क्षेत्र का निवासी था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में भर्ती कराया है. दोनों बाइक सवार चाचा-भतीजे थे. जिसकी मौत हुई वो भतीजा था.
जानकारी के मुताबिक राजन उर्फ सौरभ (17) वर्ष पुत्र मलखान निवासी सूगरी मेहराब थाना नागल जनपद सहारनपुर झाबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी में अपने पिता के साथ पेंट पुताई का काम करता था. परिजनों का कहना है कि रविवार को करीब 4 बजे राजन अपने घर आया था. कुछ देर बाद ही वो अपने चाचा रितिक के साथ बाइक से घर से निकल गया. जैसे ही वो झाबरेड़ी कलां गांव में पहुंचे, तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा (Roorkee bike accident) गई. इस हादसे में राजन की मौके पर ही मौत हो गई. राजन के चाचा रितिक घायल हो गए.
पढ़ें-रुड़की: सेना के वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही घायल रितिक को उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं सूचना मिलते ही इनके परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए. मामले में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष (Jhabreda Police Station President) संजीव थपलियाल ने बताया कि झाबरेड़ी कलां गांव में एक बाइक मकान की दीवार से टकरा गई, बाइक पर दो लोग सवार थे. जिनमें से एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.